कसील
कसील (अफ़साना ) कलीम पाशा शादरान ✍ पहाडों के बीच गरीब लोंगो का एक क़बीला है नाम है अदलपुर। उसी कबीले में कसील नाम की एक लड़की रहती थी। कसील अपने कबीले की एक निहायत ही खूबसूरत हसीन जमील लड़की थी, जो भी उसको देखता उसकी तारीफ़ किए बगैर नहीं रह पाता था। उसकी ख़ूबसूरती की वजह शायद एक चीज़ और थी और वो थी उसकी उम्र , क्यूंकि उसकी उम्र अभी सिर्फ़ बारह साल थी। कसील के दो भाई और एक बहन थी । बहन का नाम वसील था, कसील उनमे सबसे बड़ी थी, वसील उससे छोटी और फ़िर दोनों भाई, जोकि अभी बहुत छोटे थे । तमाम अदलपुर को उस पर नाज था, खूबसूरत होने के साथ साथ वो ज़हीन भी बहुत थी, वो जिससे भी बात करती अदब और खुलूस के साथ करती...