मौत का जिम्मेदार कौन?

खराब वेंटिलेटर एक तरफ कोरोना अपना कहर सारी दुनिया पर बरपा रहा है और हमारे देश में भी यह अपने पैर पसार रहा है तो वही दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल और उड़ीसा में हमपान साइक्लोन ने भारी तबाही मचा दी है। यह वक्त इंसानियत के लिए बहुत मुश्किल साबित हो रहा है, मगर ऐसे मुश्किल दौर में भी कुछ लोग अभी भी लोगों की जानो के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। उनको यह समझ नहीं है कि इस वक्त किसी भी तरह का कोई गलत काम कितने लोगों की जान ले सकता है। डॉक्टर्स के मुताबिक हमारे सामने कोरोना से बचने के लिए एक तरीका था जो कि टेस्ट था। ज्यादा से ज्यादा टेस्ट कराना ही सबसे ज्यादा जरूरी है उसके लिए ज्यादा से ज्यादा टेस्ट किट का होना भी आवश्यक है । टेस्ट किट मंगाई गई लेकिन बाद में कई सारे अखबार और कुछ चैनल ने भी रिपोर्ट दी की टेस्ट किट नकली हैं यह बात उस वक़्त की थ...