Posts

Showing posts from February, 2021

शक -: अज़ाब , ज़ुल्म और क़ातिल

Image
                         अफ़साना  ( शक  - : अज़ाब , ज़ुल्म  और   क़ातिल  ) कपुचलफारज कस्बे का एक बड़ा गॉव था । वहां अलग अलग जाति धर्म के लोग रहते थे आप अगर उसे छोटा हिंदुस्तान कह दें तो गलत नही होगा। लोग अपने अपने करोबार के हिसाब से रोज़ मर्रा के काम करते थे। कस्बे से लगभग मील भर की दूरी होगी उस गांव की, गांव को जाने वाला रास्ता बिल्कुल कच्चा था रास्ते में कंटीली झाड़ियां थी ऊंचे नीचे टीले अगर बारिश हो जाए तो जाना मुश्किल हो जाए । सफ़र के लिए बैलगाड़ियां चलती थी जो कि कस्बे से गांव तक आने के सात आने लेते थे , लेकिन उन बैलगाड़ियों पर सफर करना बहुत महंगा साबित होता था , जो कोई सवारी पर बैठता राह के गड्ढे उसे अगले आठ दिन तक बिस्तर से नहीं उठने देते थे। गाँव के शुरु में ही एक ताल था जिसमें सारे गाव का पानी आता था जो कि निहायत ही गंदा था लेकिन इकलौता ताल था इसलिए सभी को पसंद था। ज़मीन्दारी के लालच वाले  दौर में उसका सलामत रहना एक मोज्ज़ा ही लगता था क्योंकि उस गांव के मुखिया जी ने गांव...