Posts

Showing posts from December, 2020

क़ातिल कौन? लाला ? बच्चे ? भूख ?

Image
                    क़ातिल कौन ?  लाला ?  बच्चे ?  भूख ? हमारे यहां एक लाला है । नाम है स्लीतम दुबे । दुबे जी हमारे कस्बे के एक बहुत ही रईस , जमींदार और कारोबारी आदमी माने जाते हैं , दिखने में तंदुरुस्त है और हट्टे कट्टे भी । इन सब के बीच उनके अंदर एक और भी खास आदत है और वो है उनकी कंजूसी। मगर यह कंजूसपन आमतौर पर होने वाले कंजूसी से बिल्कुल परे था मतलब इसमें एक खासियत थी। खासियत यह थी कि यह सिर्फ उनके यहां काम करने वाले मज़दूरों पर लागू होता था । खुद तो मोटर गाड़ियों में घूमते , अपने खानदान का ख्याल भी बाकायदा एक जिम्मेदार मुखिया के तौर पर करते और उन्हें किसी भी चीज की तंगी ना होने देते यहाँ तक कि उनके ऐश के लिए कुछ भी कर सकते थे,मगर जैसे ही उनके कारखाने में काम करने वाले किसी मजदूर को उसकी तनख्वाह देने का वक़्त आता तब उनका वह कंजूस इंसान जागता और फ़िर ऐसी गजब की अदाकारी का मुज़ाहिरा करते कि सामने वाला कुछ बोल ही नहीं पाता। उनके कई सारे कारोबार हैं जिनमें उनका कारखाना भी है जिसमें लगभग 25 लोग अच्छे ओहदे पर ...