Posts

Showing posts from April, 2020

मुश्किल वक्त और मीडिया l

Image
                आज सारी दुनियाँ एक ही परेशानी में फंसी हुआ है जिसका नाम कोरोना वायरस है अलग-अलग देश अलग अलग तरीके से उससे निपटने को तैयार है और निपट भी रहे हैं,कहीं पर दवा को बनाने का काम चल रहा है, कहीं पर लोगों को घर में ठहरने को कहा जा रहा है ,कहीं पर लोगों से कहा जा रहा है कि अपने हाथ मुँह धोकर बचाव करें।  इन सबके बीच जो सबसे ज्यादा जरूरी है  कि हम लोगों में आत्मविश्वास कैसे ले कर आएं ? हम लोगों को कैसे समझाएं?  उसके लिए हमारे पास सिर्फ एक रास्ता होता है क्योंकि  हम लोगों के घर घर तो नहीं जा  सकते और समझाना भी सभी को है तो उसके लिए हमारा ध्यान  मीडिया पर जाता है ,और उसी पर हम यकीन रखते हैं कि मीडिया अवाम को एक दूसरे से बाँधकर रखेगा ।   अच्छे ख्यालात,  अच्छे बर्ताव को लोगों तक पहुंचाएं। कैसे इस  बीमारी से ,और इसके अलावा भी मुश्किलों से कैसे लड़ना है यह मीडिया के जरिए हम लोगों तक पहुंचा सकते हैं भारत एक ऐसा देश है जहां पर लोग बहुत जल्दी इमोशनल हो जाते हैं, बहुत जल्दी हर बात  पर यकीन क...